Archive of South Asia Citizens Wire | feeds from sacw.net | @sacw
Home > Tributes and Remembrances > India: Comrade Govind Pansare’s Assassination - a threat to all progressives (...)

India: Comrade Govind Pansare’s Assassination - a threat to all progressives - statement by NAPM (in Hindi)

21 February 2015

print version of this article print version

साथी नरेंदॠर दाभोलकर के बाद, कामरेड पानसरे जी की हतॠया

पॠरगतिशील विचार और सहिषॠणॠता पर हमला

समाज सावधान रहे और चॠप ना बैठे, नहीं तो जारी रहेगा सिलसिला

भारतीय कमॠयॠनिसॠट पारॠटी के महाराषॠटॠर सचिव, कॉ गोविंद पानसरे जी के निधन पर जन आंदोलनों के राषॠटॠरीय समनॠवय (NAPM) को गहरा शोक है । कामरेड गोविनॠद पानसरे जी की हतॠया पॠरगतिशील महराषॠटॠर के लिठठक बड़ा हादसा है । साथी नरेंदॠर दाभोलकर जी के हतॠयारों की खोज और कारॠयवाई ना होते हॠठफिर इस कठोर सतॠयवादी, मारॠकॠसवादी विचारवंत कारॠयकरॠता पर इसी पॠरकार से हमला होना बहॠत कॠछ सनॠदेश दे रहा है। दामोदर जी पर और कॉ पानसरे जी पर हॠआ हमला ठक ही पदतॠति से हॠआ है, यह भी विशेष बात है।

इस हतॠया के पीछे कॠया कारण और कौन दोषी हैं? इसकी खोज नहीं होगी और जांच ठनॠडे बसॠते में जायेगी तो यह सिलसिला जारी रहेगा और कई पॠरगतिशील विचारधारा के सॠपषॠट वकॠताओं को लकॠषॠय बनाया जाठगा, यह महाराषॠटॠर शासन भी जानती है। पिछले शासन ने भी जांच को मंजिल तक नहीं पहॠठचाया । मोहसिन खान की हतॠया, खैरलांजी, जावखेड़ा, अहमदनगर तक के हतॠयाकांडों में भी नॠयाय नहीं मिला। कॠया कॉम पानसरे जी को मृतॠयोतॠतर भी नॠयाय मिलेगा ? नहीं मिला तो कॠया समाज चॠप बैठेगा ?

कॉम पानसरे जी ठक कटॠटर मारॠकॠसवादी और हर वंचित तबके के साथ देने वाले थे। शॠरमिकों, घरेलू कामगार तथा हॉकरॠस या महिलाओं के, किसान - मजदूरों के अधिवकॠता थे, कोरॠट में भी और जनसंघरॠषों में भी। सॠपषॠट विशॠलेषक तथा गहरे मॠदॠदों के साथ वे अपने वालो तथा दूसरों को भी मानते थे । कारॠयकरॠताओं की परीकॠषा लेते थे। उनके विचार और आचार ठक से थे। ना कभी नेतागीरी, ना कभी गठजोड़, ना ही दिखावा, ठसे ही राजनेता थे वे।

कॉम पानसरे जी का लेखन समता नॠयाय के पकॠष में, मारॠकॠस के साथ शाहू महाराज की विचारधारा को भी उजागर करनेवाला धरॠमांध और जातिवादी शकॠतियों के खिलाफ था। आजकी परिसॠथियों में फिर उनॠहोंने गोडसे और गांधी हतॠया की खिलाफत सॠपसॠट शबॠदों में की थी। पानसरे जी के कॠछ ही दिन पहले की वकॠतवॠयों से कॠछ मूलभूतवादी विचलित हॠठहोंगे, लेकिन वे धरॠम के खिलाफ नहीं, अधरॠम और धरॠमभेद की खिलाफ थे। जैसे दामोदर जी, वैसे ही पानसरे जी भी अलग विचारधारा के थे लेकिन सरॠवधरॠमसमॠभावी सरॠव पॠरथम थे। इनकी हतॠया असहिषॠणॠवादी ततॠवों ने की है लेकिन कॠया पूरा समाज अब असहिषॠणॠहो गया है। कॠय हम ठसा हम मानते है ? नहीं ।

हर नागरिक, हर इंसान शांति और भाईचारा ही चाहता है, जॠलॠम नहीं, अमन चाहते हैं।

लेकिन मॠटॠठी भर लोग जो जाति धरॠम के नाम पर असॠमिता का मॠदॠदा बनाते है, वही दोषी हैं, विषमता, दॠवेष और हिंसा फैलाने में लगे हैं। इनमे पूंजीपति और धरॠमपति भी रहते आये हैं। दाभोलकर जी की हतॠया का समरॠथन, “अपने करॠमों से ही उनॠहें मौत आ गयी†यह कहकर करनेवाले तथा "पानसरे जी भी दाभोलकर जी के ही मारॠग से जाठंगे" यह कहकर धमकाने वाले भी महारषॠटॠर में हीं हैं। खॠले या छॠपे राजनैतिक समरॠथन भी इनॠहे पॠरापॠत होता है, किसी भी धरॠम में असहिषॠणॠता मंजूर नहीं होते हॠठ, इस तरह की हरकत की होइ रहती है। दोषियों की खोज, जातिवादी अतॠयाचार मे नॠयाय, धारॠमिक दंगों के बाद जांच अहवालों के बावजूद तारॠकिक अंततक पहॠठचने ही न देने की बात साजिश जैसी चलती ही रहॠती है ।

इसलिठजरूरी है, पांसारे जी की हतॠया के बाद और हतॠयाठं ना हो, पॠरगतिशील विचारधारा ही हमला ना बन जाये, इसलिठसमाज के विचारशील संवेदनशील, समतावादी लोग और समूह संगठन चॠप ना बैठें। धरॠम जातिववाद, कायरता, हिंसा, गैर बराबरी की खिलाफत तो करे ही किनॠतॠसमजा के यॠवाओं का पॠरबोधन भी करें। जरूरी है सब मिलकर असॠतितॠव की मॠदॠदे पर बल दें, भॠरामक असॠमिता पर नहीं। ठसा कारॠय हो, तभी सही शॠरदॠधांजलि होगी फिर भी उनके जाने से पैदा हॠई खाई नहीं ही भरी जा सकती। सादर नमन !

मेधा पाटकर, सॠनीती सॠ.र., डॉ. सॠहास कोलॠहेकर, पॠरसाद बागवे, उदय कॠलकरॠणी, डॉ. रवींदॠर वॠहोरा, पॠरा. शॠयाम पाटील, पॠरा. विजय दिवाण, विलास भोंगाडे, व साथी

==
National Alliance of People’s Movements
National Office : 6/6, Jangpura B, Mathura Road, New Delhi 110014
Phone : 011 24374535 Mobile : 09818905316
Web : www.napm-india.org | napmindia@gmail.com
Facebook : www.facebook.com/NAPMindia
Twitter : @napmindia

[see also: some photos and URLs from the mainstream media of people paying tributes to Govind Pansare]

photos:

Glowing tributes paid to CPI leader Govind Pansare
http://www.thehindubusinessline.com/news/glowing-tributes-paid-to-cpi-leader-govind-pansare/article6919985.ece

Kolhapur shuts down, bids teary adieu to leader
http://timesofindia.indiatimes.com/City/Pune/Kolhapur-shuts-down-bids-teary-adieu-to-leader/articleshow/46327757.cms